रायपुर। CG investors meet: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 और 24 अप्रैल को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कपड़ा और इस्पात उद्योग से जुड़े दो बड़े राष्ट्रीय आयोजनों में शामिल होंगे। विष्णुदेव साय मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में होने वाले इन कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश के अवसर और बुनियादी ढांचे के विकास की योजनाओं को उद्योगपतियों व नीति निर्माताओं के सामने प्रस्तुत करेंगे।
CG investors meet: मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) द्वारा आयोजित CMAI Fab Show में हिस्सा लेंगे। इस शो में कपड़ा निर्माण, निर्यात और ब्रांडिंग से जुड़े बड़े उद्योगपति मौजूद रहेंगे। सीएम विष्णुदेव साय इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति में वस्त्र उद्योग के लिए उपलब्ध प्रोत्साहन और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। साथ ही, कुछ प्रमुख कंपनियों के साथ निवेश समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर की उम्मीद है।
CG investors meet: इंडिया स्टील 2025 में छत्तीसगढ़ में इस्पात उद्योग की भविष्य की रणनीतियों पर विचार रखेंगे। मुंबई दौरे के दूसरे दिन 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री इंडिया स्टील 2025 के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इंडिया स्टील 2025 आयोजन में सीएम छत्तीसगढ़ में इस्पात उद्योग के लिए उपलब्ध सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और भविष्य की रणनीतियों पर अपने विचार रखेंगे। उसी दिन आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ राउंड टेबल मीटिंग में वे निवेशकों के साथ सीधे संवाद करेंगे। इस बैठक में विशेष औद्योगिक क्लस्टर्स, लॉजिस्टिक्स, सिंगल विंडो सिस्टम और श्रम नीतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
CG investors meet: मुख्यमंत्री बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में स्थापित छत्तीसगढ़ स्टेट पवेलियन का भी अवलोकन करेंगे। इस पवेलियन में राज्य की औद्योगिक क्षमता, निवेश के अवसर और नीतिगत समर्थन की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी, जो निवेशकों को आकर्षित करने में मदद करेगी। इसके अलावा 23 और 24 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजे बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। वे अपने दौरे के मकसद, औद्योगिक नीति की विशेषताओं और निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के कदमों पर चर्चा करेंगे, साथ ही पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे।

