रायपुर। CG liquor scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर सू अब दो हफ्ते बाद होगी। इस मामले में जवाब के लिए ईडी ने दो हफ्ते का समय मांगा जिसे मंजूर कर लिया गया। जेल में चैतन्य के अस्वस्थ होने तथा पीने का साफ पानी नहीं मिलने पर हाईकोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया है कि उन्हें कानून के अनुसार मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

CG liquor scam: ईडी ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को भिलाई-3 स्थित उनके घर से, जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए उन्होंने पहले सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां से निर्देश मिलने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की। ईडी का दावा है कि 2019 से 2022 के बीच राज्य में 2100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ और इसकी पूरी फंडिंग व मैनेजमेंट चैतन्य बघेल के हाथ में था। इस मामले में भूपेश बघेल और चैतन्य, दोनों को आरोपी बनाया गया है।

Previous articleCG Crime: रायपुर के 3 युवकों की धमतरी में चाकू  मारकर हत्या, 2 ने भाग कर बचाई जान
Next articleRaipur police: राजधानी में कार से 1 करोड़ से अधिक की हेरोइन बरामद, 8 ड्रग्स पेडलर्स गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here