रायपुर। CG liquor scam: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। इस बीच सुरक्षा के लिहाज से फोर्स की 4 कंपनियां तैनात की गईं हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं। ईडी चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी और इकट्ठा किए गए साक्ष्यों और कुछ बयानों के आधार पर चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर सकती है।
CG liquor scam: ईडी दावे के मुताबिक 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में चैतन्य भी एक किरदार हैं। फिलहाल ईडी ने अतिरिक्त सुरक्षा बल बुला लिए हैं। ईडी के सूत्रों का दावा है कि इस मामले की जांच के दौरान चैतन्य बघेल का नाम भी सामने आया है,जो इस मामले में आय के हिस्सेदार रहे हैं। इस मामले में ईडी समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।
CG liquor scam: ईडी दावे के मुताबिक इस कथित शराब घोटाले में 2019 और 2022 के बीच राज्य के खजाने से करीब 2,161 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई है। जांच के दौरान एजेंसी को ऐसे सबूत मिले, जिनका संबंध चैतन्य बघेल से है। एजेंसी ने मौजूदा सबूतों को तलाशी का आधार यह छापेमारी की है।

