रायपुर। CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने देर रात पेंशन बाड़ा इलाके में दबिश दी। अलग अलग कारों में पहुंचे ईडी अफसरों को देखकर पूरे इलाके में गहमागहमी का माहौल बना रहा।
CG Liquor Scam: बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने यहां से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं और दो लग्जरी कारों को भी अपने साथ ले गए। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस पर फिलहाल कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है।
CG Liquor Scam: इधर इस मामले कोल मामले में अभियोजन पत्र अदालत भेजा गया है। जिसमें ED की ओर से कहा गया है कि कोल लेवी मामले में अभियोजन पत्र विशेष अदालत में भेजा गया है। इसे अदालत ने संज्ञान में लिया है।
CG Liquor Scam: इस मामले में आईएएस अधिकारी और कुछ कोल कारोबारी जेल में बंद है। कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी रह चुके एपी त्रिपाठी, कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित इस वक्त जेल में हैं। इन सभी की न्यायिक रिमांड 13 जून को खत्म हो रही है। 13 को ही इस केस में अनवर की जमानत पर सुनवाई होगी।