रायपुर। CG Liquor Scam : शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 5 दिनों की ईडी रिमांड खत्म होने पर आज विशेष कोर्ट ने एक बार फिर 4 मई तक रिमांड पर भेज दिया। 

CG Liquor Scam : रिमांड बढ़ाने की ईडी की मांग का विरोध करते हुए टुटेजा के वकील ने कहा कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है।वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई। दि नभर में एकाध घंटे ही पूछताछ हुई है। कोर्ट में रिमांड पर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच बहस पूरी होने के बाद अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने छह दिन रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया।

Previous articlePostal items found floating in the dam: आधार कार्ड, चेक बुक, अंतर्देशीय पत्र, लिफाफे, सरकारी आदेश पत्र बांध में तैरते मिले
Next articleNeha love jihad: टाइम्स स्क्वॉयर पर जस्टिस फॉर नेहा कैंपन, प्रवासी भारतीयों ने लगाए’सेव हिंदू गर्ल’ और ‘लव जिहाद’ के नारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here