रायपुर। CG municipal elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की आचार संहिता 10 जनवरी लागू हो सकती है। वहीं, फरवरी मध्य में बैलेट पेपर से मतदान कराया जा सकता है। इहसे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
CG municipal elections: निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर अलग-अलग कयास लगते रहे हैं। चूंकि जनवरी के पहले हफ्ते में ही नगरीय निकायों के निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए अनुमान था कि इससे पहले सभी निकायों के चुनाव हो जाएंगे। ओबीसी गणना की रिपोर्ट आने में देरी की वजह से आरक्षण की प्रक्रिया ही समय पर पूरी नहीं की जा सकी। अब मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव करा लेने की तैयारी है। पहले निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 27 दिसंबर को तय थी लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया। वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 28-29 दिसंबर तक पूरी होने वाली थी लेकिन इसमें भी बदलाव हुआ और अब 11 जनवरी को प्रक्रिया पूरी होगी।
CG municipal elections: इन चुनावों के साथ ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी रूका हुआ है। पिछले ही हफ्ते इसकी पूरी तैयारी थी, लेकिन इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन की दुखद खबर आ गई। देश में सात दिनों का राजकीय शोक है। शोक की यह अवधि 2 जनवरी को खत्म होगी और उसके दो-चार दिनों के भीतर मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसके बाद यानी 10 जनवरी को नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव तिथियों के ऐलान के साथ आचार संहिता प्रभावी हो सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट में दो मंत्रियों के पद खाली हैं। हरियाणा की तरह 14 मंत्रियों वाला फार्मूला लागू किए जाने की भी चर्चा है। अगर ऐसा हुआ तो तीन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं।