रायपुर/मुंबई। नक्सल प्रभावित बस्तर द केरल स्टोरी के मैकर्स विपुल अमृतलाल जल्द ही मूवी बस्तर लेकर आ रहे हैं।
बता दें कि विपुल अमृतलाल की फिल्म द केरल स्टोरी ने अपनी कहानी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। अब इसके बाद फिल्ममेकर एक ऐसी ही फिल्म बस्तर लेकर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इसकी भी कहानी कुछ ऐसी ही है जो अपने सच से तूफान ला देगी। ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। लोग इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। इसका पोस्टर सामने आ गया है।

मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ अपने दूसरी बार साथ आने की घोषणा की, जिसमें फिल्म का टाइटल लाल रंग से रंगा हुआ दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर ने लोगों के अंदर नक्सल प्रभावित बस्तर को जानने की ललक जगा दी जिसके बारे में लोग और अधिक जानना चाहते हैं।

विपुल अमृतलाल शाह एक दूरदर्शी फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। जिन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इस साल उन्होंने अपनी बड़ी और रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म द केरल स्टोरी के साथ इतिहास रच दिया। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार सफलता के साथ 256 करोड़ की कमाई की।

Previous articleअन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर पुलिस ने नशे से निजात पाने लोगों को किया जागरूक
Next articleCG liquor scam:स्पेशल कोर्ट ने शराब घोटाले में अरविंद सिंह को भेजा न्यायिक रिमांड पर, आज निखिल चंद्राकर की पेशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here