सूरजपुर। CG News : जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जरही तहसील में पदस्थ बाबू लोखन राम को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के निपटारे के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत पर की गई।
CG News : जानकारी के अनुसार, आरोपी बाबू ने मुआवजा दिलाने के बदले पीड़ित से कुल रकम की मांग की थी, जिसमें से 15 हजार रुपये पहले ही लिए जा चुके थे। शेष राशि लेते समय ही ACB की टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
ACB की टीम आरोपी से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है और पूरे प्रकरण से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी है। जांच के दौरान अन्य कर्मचारियों या अधिकारियों की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल ACB आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और जांच के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।










