रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्री नारायणा हॉस्पिटल में सेंट्रल इंडिया की पहली ओ-आर्म स्पाइन सर्जरी मशीन का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। यह अत्याधुनिक मशीन स्टील्थ स्टेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेविगेशन सिस्टम से सुसज्जित है, जो स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है। इस तकनीक के जरिए सर्जरी की सटीकता बढ़ेगी और मरीजों को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। 

ओ-आर्म तकनीक के फायदे

CG News :  ओ-आर्म मशीन 3D इमेजिंग और रियल-टाइम नेविगेशन की सुविधा प्रदान करती है, जिससे सर्जरी के दौरान इम्प्लांट की सटीक स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इस तकनीक से नसों को कोई नुकसान नहीं होता और स्पाइनल कॉर्ड पूरी तरह सुरक्षित रहता है। न्यूनतम चीर-फाड़, कम रक्तस्राव और कम समय में सर्जरी पूरी होने से मरीज तेजी से स्वस्थ हो सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस मशीन से स्कोलियोसिस, सर्वाइकल स्पाइन, स्पाइनल ट्यूमर और ब्रेन ट्यूमर जैसी जटिल सर्जरी को अधिक सुरक्षित और सटीक तरीके से किया जा सकता है। इसके अलावा, ऑर्थोपेडिक सर्जरी जैसे पेल्विस और एसिटाबुलम फ्रैक्चर के उपचार में भी यह तकनीक बेहतर परिणाम देती है।

CG News : समारोह में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और महापौर मीनल चौबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएम साय ने हॉस्पिटल प्रबंधन को इस अत्याधुनिक तकनीक को रायपुर में लाने के लिए बधाई दी और इसे मरीजों के लिए वरदान बताया। 

Previous articlePollution in Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ में बढ़ता प्रदूषण संसद में गूंजा, सांसद बृजमोहन ने की नीरी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
Next articleVishnu Dev cabinet Expansion:  विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here