रायपुर।  CG News: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे राजधानी रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा प्रदेश के एक लाख 84 हजार 220 श्रमिकों को 65 करोड़ 16 लाख 61 हजार 456 रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान करेंगे।

CG News: इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी रहेंगे। प्रदेश के श्रमवीरों को आर्थिक मदद एवं उन्हें संबल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

CG News: मंडल द्वारा 1 लाख 77 हजार 49 निर्माण श्रमिकों को 58 करोड़ 32 लाख 38 हजार 136 रूपये, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा 3 हजार 839 हितग्राहियों के खाते में 4 करोड़ 77 लाख 50 हजार 750 और छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा 3 हजार 332 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 6 लाख 72 हजार 570 रूपये डीबीटी के जरिए अंतरित करेंगे।

Previous articleACB Raid : रायगढ़ एनटीपीसी का डिप्टी जीएम साढ़े चार लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Next articlePM Narendra Modi’s Birthday: ट्रंप समेत दुनियाभर के नेताओं ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन दी बधाई, प्रधानमंत्री ने किया धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here