यूपी की ग्रेना कंपनी से नकली होलोग्राम
छपवाकर उपयोग का आरोप
CG NEWS: रायपुर । छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा , अनवर ढेबर समेत पाँच आरोपियों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में एक नई एफ़आइआर दर्ज कराई है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में हुई इस नई एफ आई आर से आरोपियों की परेशानी बढ़नी तय है ।
देखिए एफआईआर की प्रति –


CG NEWS: ईडी ने ग्रेटर नोएडा के थाना कासना में सेवानिवृत्त हो चुके प्रमोटी आईएएस अनिल टुटेजा तथाकथित शराब व्यवसायी अनवर ढेबर, पूर्व आबकारी आयुक्त आईएएस निरंजन दास और छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी सहित 5 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई है।इन पर आरोप है कि इन्होंने नोएडा के ग्रेनो नाम की कंपनी से फर्जी होलोग्राम छपवा कर छत्तीसगढ़ मंगवाया और उस नकली होलोग्राम को शासकीय शराब दुकानों में जो शराब भेजी जाती थी उसमें उसका उपयोग किया गया ।

