रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के चर्चित चार्टेड अकाउंटेंड के घर और कार्यालय में दबिश देकर चौंका दिया है। गुरुवार सुबह से आयकर विभाग की ये कार्रवाई जारी है। आयकर की टीम चार्टेड अकाउंटेंड सतेंद्र जैन के तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेसीडेंसी स्थित निवास और कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।


प्रदेश में मनी लॉंड्रिंग, कोल स्कैम और शराब घोटाला को लेकर जहां ईडी की सक्रियता लगातार देखने में आ रही है, इस बीच आयकर विभाग की इस दबिश से हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि चार्टेड अकाउंटैंड सतेंद्र जैन का बेटा विपुल जैन और बेटी ऋतु जैन के नाम सोलर प्लांट का सरकारी सप्लाई का बिजनेस है। छापामार कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच जारी है, फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर किसी तरह की पुष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

Previous articleCG NEWS:फॉरेस्ट अफसरों पर 25-25 हजार जुर्माना, RTI का जवाब नहीं देना पड़ा महंगा
Next articleCG Coal Transport Scam: सौम्या चौरसिया की जमानत हाईकोर्ट ने की खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here