सुकमा। CG News: राज्य सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति और जवानों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर 8 लाख के सक्रीय इनामी नक्सली कमांडर ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जाता है कि ये नक्सली कमांडर ताड़मेटला हमले में शामिल था।

CG News : सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि समर्पित नक्सली नागेश उर्फ़ एर्रा 38 वर्ष जगरगुंडा का रहने वाला है। मौजूदा समय में वह नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के कंपनी नंबर 2 के कमांडर के तौर पर सक्रीय था। सुकमा के ताड़मेटला में साल 2010 में हुए हमले में 76 जवान शहीद हुए थे, इस हमले में भी नागेश शामिल था।  नागेश ने कहा कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान हो गया था।

CG News : जिसके बाद उसने नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों का साथ छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का निर्णय लिया और आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Previous articleRaipur News: माना एयरपोर्ट में 67 लाख का सोना बरामद, शारजाह से लखनऊ होकर रायपुर लाया गया था 
Next articleराज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का स्थानांतरण, देखें आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here