रायपुर। CG Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांकेर दौरा के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान आज BJP का manifesto बीजेपी घोषणा पत्र जारी हो सकता हे। इससे पहले श्री शाह पंडरिया के रणवीरपुर में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकारे परिसर में घोषणा पत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव उपस्थित रहेंगे।
CG Politics: कांग्रेस और भाजपा ने जनता से कई तरह के वादे तो जरूर किए है, लेकिन अब तक किसी ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया है । भाजपा आज घोषणा पत्र का ऐलान करने वाली है, जिसमें आम जनता से लेकर गरीबों को ध्यान में रखकर घोषणाएं की जा सकती हैं। इसका इशारा कल पीएम मोदी ने कांकेर की अपनी चुनावी सभा मे किया था।

