रायपुर। CG Politics: सीएम भूपेश बघेल 12 अक्टूबर गुरुवार दोपहर दिल्ली जा रहे। जहां कल ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। इसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बैठक में पहले चरण के चुनाव वाले बीस सीटों के ही प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

CG Politics: इससे पहले मंगलवार को देर रात तक  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में  प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चलता रहा। चुनाव समिति की बैठक के बाद रात तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। 

CG Politics: पार्टी सूत्रों के अनुसार, 14 से 15 अक्टूबर के बीच पहली सूची जारी करने पर सहमति बन चुकी है। पहले चरण में जहां 20 सीटों पर मतदान होना है, वहां पर कांग्रेस 20 प्रत्याशियों के नाम पहले जारी करेगी।

Previous articleबिलासपुर से सप्ताह में तीन दिन दिल्ली की सीधी फ्लाइट 31 अक्टूबर से
Next articleCG Politics: बस्तर के 24 भाजपा नेताओं को सीआरपीएफ की सुरक्षा, किरणदेव समेत इन नेताओं के नाम शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here