रायपुर। CG Politics: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को X  श्रेणी की  सुरक्षा देने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है कि वह थ्रेट इनपुट को लेकर लाजिस्टिक मदद करें।

CG Politics: सूत्रों के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे बस्तर संभाग के इन 24 नेताओं को यह सुरक्षा एक दो दिन के अंदर सशस्त्र जवान तैनात कर दिए जाएंगे। यह सुरक्षा 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। जिन बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की गई है उसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव क्षेत्र में कार्य कर रहे नेता शामिल हैं।

CG Politics: जगदलपुर से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी किरण देव और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा अधिवक्ता सुधीर पांडे को ये सुरक्षा प्रदान की गई है वहीं बीजापुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित 7 लोगों का नाम सुरक्षा प्रदान किए जाने वाली सूची में हैं।

Previous articleCG Politics: सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली जाएंगे, सीईसी की बैठक में पहले चरण की 20 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट होगी जारी
Next articleबिलासपुर में देहदान की इच्छा रखने वालों की तादाद बढ़ी, पहली बार 500 से ज्यादा आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here