कांग्रेस ने थमाया नोटिस , सुरेन्द्र दाऊ से तीनों दिनों में मांगा जवाब
रायपुर। CG politics: खुले मंच से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोपों की झड़ी लगा चुके कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने अब राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने PCC चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटी जाए और भूपेश बघेल की जगह स्थानीय नेता को टिकट दी जाए। पूर्व CM भूपेश बघेल BJP से मिले हुए हैं।
CG politics: उनके इस पत्र के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खलबली मच गई है। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है और प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ गई है।
CG politics: इस मामले में राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में मंच से पार्टी के खिलाफ भाषण देने वाले सुरेंद्र दास वैष्णव (सुरेंद्र दाऊ) को जिला कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी कर दिया है। पार्टी ने उनकी हरकत को अनुशासन और आला कमान के निर्देशों का उल्लंघन माना है। जिला कमेटी ने सुरेंद्र दाऊ से पूरे मामले में 3 दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।