रायपुर। CG Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी ने न केवल मुंबई में हंगामा मचाया, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। कामरा के एक वीडियो में शिंदे को “गद्दार” कहने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस बीच, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कामरा का खुलकर समर्थन करते हुए विवाद को नया मोड़ दे दिया है।
CG Politics: दीपक बैज ने रायपुर में कहा, “एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी और विचारधारा के साथ जो किया, उसे सम्मान नहीं, सच का सामना करना चाहिए। गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या सम्मानित करेंगे? कुणाल कामरा ने वही कहा जो सच है।” बैज ने आगे तंज कसते हुए कहा, “शिंदे को अगर लगता है कि उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए, तो पहले वे अपने कार्यों का हिसाब दें।”
CG Politics: मुंबई से रायपुर तक फैला विवाद-कुणाल कामरा के वीडियो में एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां यह वीडियो शूट हुआ था। इस घटना के बाद कामरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। लेकिन अब दीपक बैज के बयान ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया है। बैज के समर्थन को कांग्रेस की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसमें वे शिंदे और उनकी पार्टी पर हमला बोलने का मौका नहीं छोड़ना चाहते।

