मुंबई। CG signs MoU with CMAI:  छत्तीसगढ़ राज्य अब वस्त्र और परिधान उद्योग में एक नई पहचान बनाने की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को मुंबई के बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिस्सा लेकर इस दिशा में मजबूत पहल की। उन्होंने इस मौके पर क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया, जिससे राज्य में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के लिए नए अवसर खुलेंगे।

CG signs MoU with CMAI:  मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए ज़मीन तैयार कर ली है। यह सिर्फ उद्योग नहीं, बल्कि रोजगार, कारीगरी और परंपरा से जुड़ा एक बड़ा बदलाव है।” उन्होंने निवेशकों और टेक्सटाइल सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर राज्य में निवेश का आमंत्रण दिया।
नवा रायपुर में फैशन डिजाइन संस्थान
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य सरकार ने नवा रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की स्थापना को मंजूरी दी है, जिस पर 271 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह संस्थान छत्तीसगढ़ में फैशन, टेक्सटाइल और डिजाइन के क्षेत्र को नई उड़ान देगा। उन्होंने विशेष तौर पर चांपा की कोसा साड़ियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान हैं, और CMAI के साथ एमओयू व NIFT की मदद से इन पारंपरिक वस्त्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

MSME और ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा

CG signs MoU with CMAI:  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नई औद्योगिक नीति टेक्सटाइल से जुड़े MSME को खास सुविधाएं देती है। 1000 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले उद्यमों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 100 करोड़ के निवेश पर 252 करोड़ तक की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है — जो देश में किसी भी राज्य की तुलना में बेहतर नीति है। उन्होंने बताया कि बस्तर और सरगुजा जैसे पिछड़े इलाकों में टेक्सटाइल उद्योग लगाने वालों को अतिरिक्त रियायतें मिलेंगी, जिससे इन क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज होगी।

सरल निवेश प्रक्रिया

CG signs MoU with CMAI:  मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सिंगल विंडो सिस्टम और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे सुधारों की वजह से निवेश प्रक्रिया बेहद सरल हो गई है। अब राज्य सिर्फ “ईज” नहीं, बल्कि “स्पीड ऑफ डूइंग बिजनेस” की दिशा में आगे बढ़ चुका है। सरकार द्वारा अब तक 350 से अधिक सुधार लागू किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के स्टॉल का अवलोकन भी किया और वहां प्रस्तुत नवाचारों की जानकारी ली। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, संचालक प्रभात मलिक और CSIDC के एमडी अभिषेक अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleBig decision on Pahalgam attack: भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग बंद, पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के आदेश, सिंधु जल समझौता रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here