• 3.33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की दी सौगात
रायपुर। CG Sushasan Tihar: सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आकस्मिक दौरे पर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाया और आरती कर स्वागत किया। उन्होंने गांव में बरगद पेड़ के निचे चौपाल लगाई, जहां खाट पर बैठकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और योजनाओं का फीडबैक लिया। इससे पहले सीएम साय ने 13वीं- 14वीं शताब्दी में कवर्धा के फणीवंशीय राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर के दर्शन किए।

सीएम साय ने की घोषणाएं

1.हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को मिली स्वीकृति।
2.13 वीं-14 वीं शताब्दी में फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा।
3.33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की घोषणा।

CG Sushasan Tihar:  5 मई से सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है जो 31 मई तक चलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे। सीएम साय किसी भी जिले में पहुंचकर आमजनों से सीधे संवाद करेंगे और ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे। वे समाधान शिविरों में भी शामिल होंगे और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे।

Previous articleTI demoted for bad behaviour: थाने की महिला स्टाफ से बदतमीजी , आईजी ने टीआई को डिमोशन कर बनाया एसआई
Next articleCG Naxal violence: उप सरपंच की गला घोंटकर हत्या, घर से उठा ले गए थे नक्सली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here