रायपुर। CG Weather Update: रेमल तूफान के असर देश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। नोतपा के असर और मौसम के उतार चढ़ाव से छत्तीसगढ़ में तापमान तीन डिग्री बढ़ा गया है। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस बेमेतरा में, जबकि न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रायपुर में पारा 43.7 डिग्री के पार

CG Weather Update:  मौसम विज्ञानियों के अनुसार रविवार को राजधानी का पारा 43.7 डिग्री पार कर चुका है, जो कि इस सीजन का सर्वाधिक तापमान रहा। रविवार को एकाएक तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले 43.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था।

CG Weather alert: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम से शुष्क हवाओं का आगमन निरंतर जारी है, जिसकी वजह से सोमवार को पारा 44 डिग्री से भी आगे जाने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच रायपुर सहित दुर्ग और बिलासपुर में लू चलने की भी चेतावनी दी गई है, जो कि 28 मई तक जारी रहेगी। इसके बाद धीरे-धीरे क्रमिक रूप से तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

Previous articleIPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन, हैदराबाद पर दर्ज  की आसान जीत
Next articleQuestions on encounters: नक्सलवाद उन्मूलन का नाम देकर निर्दोष आदिवासियों पर चलाई जा रहीं गोलियां – छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here