रायपुर। CG Weather Update: पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और गर्म हवाओं से प्रदेशवासियों को आज थोड़ी राहत मिलने वाली है। द्रोणिका के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। बारिश के कारण अगले दो दिनों में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
CG Weather Update: बता दें मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। वहीं प्रदेश में सबसे गर्म डोंगरगढ़ रहा जहाँ का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मौसम विभाग ने बताया कि गर्मी से अगले दो दिन में थोड़ी राहत मिलेगी।
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार रायपुर समेत प्रदेश के लगभग 12 जिलों में आज बारिश संभावना है, जिससे प्रदेश वासियों को गर्म हवा और गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से कोमोरीन क्षेत्र तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। साथ ही प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी भी आनी शुरू हो गई है। इसके प्रभाव से ही रविवार और सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश होने व ओलावृष्टि की संभावना है।
CG Weather Update: रायपुर मौसम विभाग ने 07 अप्रैल से दो तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में मेघगर्जन के साथ वज्रपात, वर्षा और तेज़ हवा (अंधड़) चलने की तथा मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

