रायपुर। CGMSC SCAM: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित CGMSC घोटाले मामले में कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने रीजेंट घोटाला मामले में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में लगातार खबरें आने के बाद दबाव में आकर सरकार ने जांच की घोषणा की।
CGMSC SCAM: सीजीएमएससी मामले में अफसर तो दोषी है साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका भी संदेहास्पद है। सरकार लीपापोती करते हुए मामले की जांच ईओडब्ल्यू से करा रही है। इस घोटाले में जिन पैसों का बंदरबाट हो रहा है, वह पूरा पैसा केंद्र सरकार का है इसलिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
CGMSC SCAM: डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पर आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सप्लाई करने वाली कंपनी को भुगतान हुआ, जिससे यह स्पष्ट है कि स्वास्थ्य मंत्री भी इस मामले में लिप्त है। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने खुद ही प्रदेश में सीबीआई को बैन किया और अब खुद ही सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

