रायपुर। CGPSC Scam : छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में सीबीआई ने दो प्रमुख अधिकारियों की गिरफ्तारी की मंजूरी के लिए राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त कर ली है। अब, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर की गिरफ्तारी की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई है। इन दोनों पर पीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने में संलिप्त होने का आरोप है।
CGPSC Scam : सीबीआई ने इस घोटाले में पहले पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आरती वासनिक और ललित गणवीर की गिरफ्तारी की अटकलें तेज़ हो गई थीं। हालांकि, सीबीआई को इन अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार से अनुमति की आवश्यकता थी, क्योंकि वे सरकारी कर्मचारी हैं। सीबीआई ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी, और अब राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद इन अधिकारियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। राज्यपाल ने आरती वासनिक और ललित गणवीर की गिरफ्तारी की मंजूरी दे दी है, जिससे सीबीआई को इन दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार करने की अनुमति मिल गई है। सीबीआई अब किसी भी समय इन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
CGPSC Scam : परीक्षा पर्चा लीक मामले में आरोप-सीबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि आरती वासनिक और ललित गणवीर ने टामन सिंह सोनवानी के साथ मिलकर पीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक किया। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इन प्रश्न पत्रों को सोनवानी के रिश्तेदारों को मुहैया कराया और इसके बदले बड़ी रकम ली। सीबीआई की जांच से यह साफ हो रहा है कि कैसे कुछ अधिकारी और पूर्व अध्यक्ष ने मिलकर इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया।