रायपुर। प्रदेश में पिछले दिनों 3 नगर पंचायतों चंद्रपुर, घडघोड़ा और धरमजयगढ़ में पार्षदों द्वारा अध्यक्षों के खिलाफ प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मिलन करवाया गया। इस दौरान तीनों स्थानों पर अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया और इनमें अध्यक्षों के पद खाली हो गए। इसे देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने चंद्रपुर, घडघोड़ा और धरमजयगढ़ नगर पंचायत में विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यवाहक अध्यक्षों की नियुक्ति की है।
धरमजयगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी खाली होने पर फिलहाल भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष टार्जन भारती अध्यक्ष का प्रभार देख रहे थे, मगर अब राज्य शासन ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पार्षद वार्ड क्रमांक 8 भावना जेठवानी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश यहां रिक्त पद की पूर्ती तक लागू रहेगा।
इसी तरह चंद्रपुर नगर पंचायत में भाजपा समर्थित अनिल अग्रवाल को अविश्वास प्रस्ताव में अपनी कुर्सी खोनी पड़ी। अब यहां शासन के आदेश पर पार्षद श्रीमती भारती कृष्ण उरांव खाली कुर्सी संभालेंगी। उधर घरघोड़ा नगर पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा को कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिये हटा दिया था। यहां रिक्त पद की पूर्ति तक पार्षद सिल्लू भैया सुरेंद्र चौधरी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है