मुख्यमंत्री ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
बिलासपुर। Chaliha mahotsav:  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय चकरभांठा में पूज्य सिंधु समाज द्वारा आयोजित चालिहा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। पूज्य सिंधु अमरनाथ आश्रम के संत श्री सांई लाल दास साहेब की नमन करते हुए अभिनंदन किया। श्री साय ने कहा कि पूज्य संत लाल दास जी ने जो 40 दिन का उपवास रखा है,उससे प्रदेश में खुशहाली आएगी। तप,पूजा पाठ यही हम सबकी ताकत है।


Chaliha mahotsav:  श्री साय ने कहा कि वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जी का अवतरण भी 40 दिन के सामूहिक तप के बाद हुआ साईं लाल दास साहेब उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे है। सिंधी समाज धर्म प्रेमी सेवा भावी समाज है, आप सभी से मिलकर बहुत खुशी हुई। विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल सहित श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Chaliha mahotsav:  मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सिंधी समाज के लोग शिक्षित, समृद्ध एवं सेवाभावी होते है। अधिकांश समय वे समाज सेवा के काम में लगे रहते हैं। अपने पुरूषार्थ के बल पर उन्होंने देश में अच्छा मुकाम हासिल किया हैं। उन्होंने समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी समाज ने देश के विभाजन की विभीषिका को झेला है। अनेक कष्ट उठाए। इसके बावजूद वे हार नहीं माने और अपनी जीवटता एवं आपसी सहयोग की बदौलत तरक्की के रास्ते पर चल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी पाकिस्तान में बहुत से सिंधी लोग निवासरत हैं। प्रताड़ना अथवा अन्य किसी कारण से वे भारत आना चाहते हैं, तो भारत सरकार ने सीएए कानून बनाया है। इसका फायदा उठाकर सैकड़ों लोग भारत आ रहेे हैं।


Chaliha mahotsav:  विधायक  धरमलाल कौशिक ने कहा  कि महोत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उनकी सेवा भाव देखने योग्य होती है। इस दौरान आयोजित चिकित्सा शिविर में बड़े-बड़े डॉक्टर आते हैं। उन्होंने  पूज्य सिंधु अमर धाम के सेवा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चालीहा महोत्सव का कल समापन है, देश भर से 30 हजार से अधिक श्रद्धालु गण इसमें शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी उसी समापन कार्यक्रम में आए हैं, उनका स्वागत है। गणमान्य नागरिक अमित चिमनानी ने स्वागत भाषण में कहा कि पूज्य संत लाल दास साहेब का तप छत्तीसगढ़ के लोगो के जीवन में खुशहाली लाएगा। इस अवसर पर संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, रामू रोहरा  सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उत्सव में शामिल हुए।

Previous articleWater supply scheme: तीन शहरों को खुड़िया जलाशय से पानी , 202.84 करोड़ रुपए की योजना मंजूर
Next articleCow slaughter: गौमांस बेचने के मामले में 6 गिरफ्तार, धनेली में वधकर मोमिनपारा तक बेचने लाए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here