दुबई। Champions Trophy 2025: विराट कोहली के शानदार अर्द्धशतक के दम पर भारत ने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर भारत फाइनल में पहुंचा गया है।
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। जीत के लिए मिले 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन विराट और अय्यर ने 94 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत का की राह तैयार कर दी।
Champions Trophy 2025: भारत के लिए विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों के दम पर 84 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए। इनके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 42, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 28-28 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। भारत अब फाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगा। यह मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा

