रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। सोमवार की देर रात प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई । मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन और बारिश होने की संभावना बताई है। आज मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने, वर्षा व बिजली गिरने की संभावना जताई है। हफ्तेभर से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आरेंज व यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि संभावित है,लेकिन प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा व अंधड़ चलने के भी आसार है। 4 मई के बाद से गर्मी में बढ़ोतरी शुरू होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर, बेमेतरा, मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव आदि जिलो में आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बस्तर ,कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा आदि जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

Previous articlerecruitment in mission mode in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में मिशन मोड में सरकारी भर्तियां, सीएम भूपेश बघेल ने ली हाई लेवल मीटिंग
Next articleमोदी सरनेम मानहानि मामले में हाईकोर्ट से भी राहुल गांधी को त्वरित राहत नहीं, हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here