रायपुर। रसोई गैस सिलेंडर राजनीति में आज का सबसे अहम मुद्दा है। चुनावों में सस्ता सिलेंडर देने के दावों के बीच सवाल उठने लगा है कि जिन राज्यों में चुनाव नहीं हो रहे हैं , वहां के लोगों को भी सस्ता सिलेंडर क्यों नहीं मिलना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए। जनता को केंद्र सरकार के प्रकोप से कुछ तो राहत मिलेगी । पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए, भेदभाव क्यों प्रधानमंत्री जी!
उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है? ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं, यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है।
भाजपा ने राजस्थान में अपनी सरकार आने के बाद 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात गई है। वहीं इसके जवाब में सीएम अशोक गहलोत ने भी दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा है कि यदि उनकी सरकार दोबारा बनती है तो लोगों को 400 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के चुनावी दावों को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है ।