रायपुर। Chhattisgarh bandh: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। यह बंद कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हुई हालिया घटना को  लेकर किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

Chhattisgarh bandh:  कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री के जिले में हुई घटना को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसके अलावा, कांग्रेस ने लोहारीडीह कांड की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने और आगजनी में जान गंवाने वाले कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकालने की भी मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री की नाकामी पर सवाल उठाए हैं।

Previous articleNaxal problem: दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे छत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ित, नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
Next articleTahsildar suspended: तहसीलदार ने मंत्री पर पैसे लेकर ट्रांसफर करने का मीडिया में दिया बयान, निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here