रायपुर । मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप मे प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने छत्तीसगढ़ सरकार की उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दो महीनों में कई बार एजेंसियों ने सौम्या चौरसिया से पूछताछ की थी। ईडी आयकर विभाग की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव पद पर तैनात सौम्या चौरसिया अवैध खनन मामले में केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर थीं। ईडी से पहले आयकर विभाग ने उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा था। वहीं अब कोयला एक्सटॉर्शन मामले में ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । ईडी ने कोर्ट से मामले में आगे की पूछताछ के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी है।