जांजगीर । छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में जहरीली देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है। शराब पीने के बाद तीनों कुछ ही देर में बेहोश हो गए। पता चलते ही तीनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया , लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। तीनों में एक सेना का जवान है , जिसकी दो दिन पहले शादी हुई थी। विधायक सौरभ सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शराब में मिलावट थी। इस वजह से ही तीनों की मौत हुई।बता दें कि सेना के जवान रोकदा निवासी नंदलाल कश्यप की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। दो अन्य लोगों परस राम साहू और सतीश कश्यप के साथ मृतक नंदलाल कश्यप सुबह दाल पिसाने के लिए निकले थे। इस दौरान तीनों ने देसी शराब खरीदकर पी, जिसके बाद तीनों बेहोश हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, तीन मृतकों ने गांव के एक व्यक्ति से शराब खरीदकर सेवन किया था। शराब पीने के बाद तीनों की हालब बिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
सरकार मृतकों को 50-50 लाख
रूपए मुआवजा दे – चंदेल
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मृतकों की खैर-खबर लेने नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। संदिग्ध मौत के मामले में इन्होंने सरकार पर आरोप लगाया। साथ ही तीनों लोगों की मौत पर सरकार से 50-50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा सरकार से अपना वादा निभाए और छत्तीसगढ़ में शराब पर पूर्ण रोक लगाए।

