रायपुर। Chhattisgarh Rajyotsava 2025:   छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। राज्य सरकार ने इसे सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि “गर्व और पहचान का पर्व” बनाने की तैयारी की है। इस बार राज्योत्सव को तीन से बढ़ाकर पांच दिन तक मनाया जाएगा। 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे।

Chhattisgarh Rajyotsava 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे और नए विधानसभा भवन के साथ ही देश के पहले आदिवासी डिजिटल संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। यह संग्रहालय वीर नारायण सिंह और अन्य 16 आदिवासी विद्रोहों की डिजिटल झलक प्रस्तुत करेगा। वहीं उपराष्ट्रपति समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों परिवारों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। पहली बार राज्योत्सव में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम शानदार एयर शो पेश करेगी, जो 5 नवंबर को सेन्ध तालाब के ऊपर होगा।

Chhattisgarh Rajyotsava 2025: पीएम मोदी प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के “शांति शिखर” केंद्र का शुभारंभ करेंगे और सत्य साई हॉस्पिटल में उपचार पा चुके बच्चों से भी मुलाकात करेंगे। पूरे वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, लोकनृत्य और हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने वाले थीम आधारित आयोजन होंगे। नवा रायपुर में तीन डोम, 60 एलईडी स्क्रीन, विशाल पार्किंग और चिकित्सा सुविधाओं सहित राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं।

Previous articleDr. Ram kumar Behar: साहित्यकार-इतिहासकार डॉ. राम कुमार बेहार नहीं रहे … श्रद्धांजलि
Next articleAllegations against IPS: सीएम साय IPS डांगी मामले में बोले, यौन उत्पीडन के महिला के आरोप सही तो बख्शे नहीं जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here