छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को पद पर यथावत रखा गया है.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने अपने सभी संगठनों को भंग कर दिया है. यह फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने लिया है.

छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के सभी संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. यह फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने लिया है. प्रदेश चुनाव प्रभारी मंत्री गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा के अनुमोदन पर यह निर्णय लिया गया है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी यथावत अपने पद पर बने रहेंगे.

छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को पद पर यथावत रखा गया है. बाकी सभी संगठनों को जल्द ही गठन करने का कार्य शुरू किया जाएगा.

नये ढंग से होगा बॉडी का गठन

छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संगठन मंत्री संतोष श्रीवास्तव ने यह सूचना जारी की है. श्रीवास्तव ने बताया कि ”छत्तीसगढ़ में नए सिरे से संगठन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. पार्टी शीर्ष नेतृत्व के फैसले के बाद सभी संगठनों को भंग करने का निर्णय लिया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया ”पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर सभी संगठन को भंग किया गया है. जल्द ही सभी संगठन नए सिरे से बनेंगे. जिससे नये लोगों को मौका मिलेगा. यह आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है. गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सभी संगठन को भंग किया गया था, उसी तरह छत्तीसगढ़ में यह निर्णय लिया गया है. यह एक पॉजिटिव मूव है. इससे नए लोगों को भी मौका मिलेगा.

Previous articleआधी रात अचानक जिले के 4 थानों के सरप्राइज चेकिंग में पहुंचे एसपी चंद्रमोहन सिंह
Next articleसीएम बघेल रतनपुर पहुंच माँ महामाया के दर्शन कर मत्था टेका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here