MAINPAT MAHOTSAV: अम्बिकापुर।  तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव 23 से फ़रवरी से शुरू रहा है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओ.पी. चौधरी करेंगें। कलेक्टर  विलास भोस्कर ने गुरुवार को महोत्सव की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। महोत्सव में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छ.ग. शासन के स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा,संसदीय कार्य,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री  बृज मोहन अग्रवाल होंगे।

MAINPAT MAHOTSAV: इसी प्रकार प्रमुख अतिथि के रूप में छ.ग. शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास  तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल, व सीतापुर के विधायक  रामकुमार टोप्पो,  लुण्ड्रा के विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर के विधायक  राजेश अग्रवाल, भरतपुर सोनहत की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, बैकुण्ठपुर के विधायक भईयालाल राजवाड़े, प्रतापपुर की विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, 

MAINPAT MAHOTSAV: पत्थलगांव की विधायक श्रीमती गोमती साय,  कुसमी के विधायक श्रीमती उध्देश्वरी पैकरा,  जशपुर के विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, व प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह मरावी होंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, मैनपाट जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला खेस, मैनपाट ग्राम पंचायत रोपाखार की सरपंच श्रीमती सविता मांझी होंगी।

Previous articleछत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया: पांच दिनों में बना दिया नदी पर पुल, ग्रामीणों ने किया कमाल
Next articleदुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर , पीड़िता और उसकी बेटी का होगा डीएनए टेस्ट, हाईकोर्ट का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here