CG News: धमतरी। धमतरी के देउरपारा, सिहावा में आगामी 24 से 28 फरवरी तक पांच दिवसीय ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का आयोजन होना है, बरसों से परम्परागत तरीके से चले आ रहे इस मेला, मड़ई को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. लिहाजा लोग मेले को लेकर भरपूर तैयारी में जुट गए है, वहीं कर्णेश्वर पारा सिरसिदा महानदी में युवकों ने पंचायत के सहयोग से श्रमदान कर लकड़ी का अस्थाई पुल का निर्माण किया है,जिससे इस क्षेत्र से होकर आने वाले लोगो को मंदिर और मेला स्थल तक पहुंचने में घूमकर जाना ना पड़े,इधर ग्रामीण युवकों द्वारा जनमानस के सुविधा के लिए किए गए इस सराहनीय पहल की हर कोई सराहना कर रहे है।

CG News: मांघी पूर्णिमा में नदी में स्नान करने और पांच दिनों तक मेला घूमने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते है, इधर कई गांव के ग्रामीण कर्णश्वर पारा सिरसिदा के रास्ते होकर महानदी तक पहुंचते है, जिन्हें नदी में स्नान के बाद वापस शिवपुर के रास्ते से एनीकट होकर कर्णेश्वर महादेव मंदिर दर्शन और मेला स्थल तक पहुंचते है, जिसके लिए पैदल चलने वाले लोगों अधिक दूरी तय करना पड़ता है, लिहाजा सैकड़ों श्रद्धालुओं को परेशानी ना इसलिए कर्णेश्वर पारा सिरसिदा के युवकों ने पंचायत के सहयोग से श्रमदान कर लकड़ी का अस्थाई पुल का निर्माण किया है।

Dhamtari News: पुल के निर्माण में लगे युवक राकेश निर्मलकर ने बताया कि इस लकड़ी के अस्थाई पुल का निर्माण करने में तक़रीबन चार से पांच दिन का वक्त लगा है, जिसके लिए गांव के कई लोगों ने घंटों श्रमदान किया है, हालांकि इस पुल के निर्माण में ग्राम पंचायत सिरसिदा द्वारा सहयोग राशि दिया गया है। इधर ग्रामीणों ने कर्णेश्वर पारा सिरसिदा महानदी घाट में पुल निर्माण के लिए प्रशासन से मांग भी किया है, जिससे इधर से होकर गुजरने वाले लोगों को आवाजही के लिए सुविधा मिल सके।

Previous articleCG NEWS: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी महिलाओं को महतारी  वंदन के हजार रूपए देने 8 मार्च को रायपुर आएंगे
Next articleमैनपाट महोत्सव में विखरेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here