श्रमजीवी पत्रकार संघ का वार्षिक सम्मेलन

कोरिया/एमसीबी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने कहा है कि  पत्रकारिता से लोकतंत्र  मजबूती  मिलती है।छत्तीसगढ़ की समृद्ध पत्रकारिता की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर रही है। यहां स्वतंत्रता, मौलिकता और सामाजिक समरसता की विचारधारा है। ग्रामीण पत्रकारिता भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका महती ढंग से निभा रही है। आगामी दिनों होने जा रहे हैं चुनावों में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

डा. महंत श्रमजीवी पत्रकार संघ के  प्रादेशिक सम्मेलन को सम्बोधित  कर रहे  थे। राजधानी रायपुर के निरंजन धर्मशाला में हुए सम्मेलन में प्रदेश भर से पत्रकार जुटे थे। उन्होंने अपने हितों के प्रति सजगता और एकजुटता के लिए  पत्रकारों की प्रशंसा की और कहा कि इसी सजगता के साथ लोक कल्याण के लिए पत्रकारों को अपनी भूमिका के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है।

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा अध्यक्ष डा.महंत सदन में पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर संतुलित ढंग से संचालन करते हैं,उसी प्रकार आपकी कलम भी निर्विवाद रूप से सभी पक्ष के लिए चले। 

क्रेडा के पूर्व अध्यक्ष व उत्कल ब्राम्हण समाज के प्रमुख पुरंदर मिश्रा ने अगला सम्मेलन जगन्नाथ मंदिर गायत्रीनगर में करने का आमंत्रण  दिया। राजनांदगांव के  सांसद संतोष पांडे ने पत्रकारिता व पत्रकार की भूमिका को लेकर काफी गंभीर बातें कहीं। सांसद सुनील सोनी ने स्व.मधुकर खेर को याद करते हुए कहा कि निष्पक्ष व निर्भिक लेखनी होगी तो किसी के सामने भी आपको झुकने की जरूरत नहीं। विधायक श्रीमती इंदु बंजारे ने कहा कि जब कहीं न्याय लोगों को नहीं मिलता है तो वे मीडिया से  उम्मीद करते हैं। आप उनके इस भरोसे को बनाये रखें।

 सम्मेलन में शाकमभरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल,पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल भी सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। उत्तराखंड व कुछ अन्य प्रदेश से श्रमजीवी पत्र संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने अतिथियों व संघ  के सभी सदस्यों का स्वागत किया। श्रमजीवी पत्रकार संघ का हर साल होने वाला वार्षिक प्रादेशिक सम्मेलन  कोरोनाकाल के चलते नहीं हो पाया था। उन्होंने  बताया कि  राज्य सरकार ने संघ की अधिकांश मांगे पूरी की हैं ।इसके लिए उन्होंने सरकार  काआभार भी जताया। जो मांगे लंबित रह गई है विधानसभा चुनाव के बाद पूरा कराने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी ने छत्तीसगढ़ का विकास और पत्रकारिता पर विशेष संबोधन दिया। आभार प्रदर्शन संघ के सरंक्षक ब्रजेश चौबे ने  और मंच संचालन प्रदेश संयोजक राजेश मिश्रा व मुकेश गर्ग ने किया।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव विश्वदीपक राई,कोषाध्यक्ष अनिल पवार, प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा,उपाध्यक्ष मोहन तिवारी, मृत्युन्जय चतुर्वेदी, विनोद शर्मा के साथ एमसीबी जिला अध्यक्ष श्रीराम बरनवाल, कोरिया अध्यक्ष विभूति तिवारी,  भरत मिश्रा द्रोणाचार्य दुबे,  विनीत जायसवाल, लक्ष्मी जयसवाल, डा एसएल सिंह, दुलाल डे, अभिजीत मुखर्जी,  भीमसेन गुप्ता , देवेंद्र पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में संघ के सदस्य शामिल  थे।

Previous articleतंबाकू उत्पादों से दूरी सुरक्षित दिल के लिए  जरूरी, अनियमित खानपान व धूम्रपान घातक 
Next articleदो दर्जन मवेशी खण्डहरनुमा पंप हाउस में मृत पाए गए , नेवरा गांव में हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here