एडीजी, आईजी स्तर के अफसरों का भी किया स्थानांतरण
रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें रेंज आईजी समेत करीब 25 जिलों के पुलिस अधिकारियों को बदल दिया गया है। अब राजधानी रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह होंगे। संतोष कुमार सिंह बिलासपुर के एसपी थे। एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है। इसके अलावा आईपीएस दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया।
देखें आदेश –





