बिलासपुर। Chief Engineer Bilaspur Zone : रेलवे में ठेका के नाम पर जिस चीफ इंजीनियर को सीबीआई ने 32 लाख के रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है, उसके ठिकानों से अकूत बेनामी संपत्ति के साथ ही बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है।
Chief Engineer Bilaspur Zone : सीबीआई ने खुलासा किया कि आरोपी अफसर और उसके भाई के ठिकानों में आय से अधिक संपत्ति जब्त की है। जिसमें रांची, बिलासपुर और दिल्ली स्थित ठिकानों में छापेमारी के बाद 70 लाख कैश और एक किलो सोना जब्त किया है। वहीं रांची में ज्वेलरी शॉप, डायमंड और रेडीमेड गारमेंट्स का शो रूम, फ्लैट्स और एक कॉम्प्लेक्स के साथ ही बेगुसराय में फैक्ट्री के रिकार्ड मिले है।गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर 32 लाख की रिश्वत लेने के मामले में रेवले के चीफ इंजीनियर के भाई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
Chief Engineer Bilaspur Zone : सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद आरोपी चीफ इंजीनियर विशाल आनंद की अवैध कमाई को सीबीआई की टीम खंगाल रही है। बताया जा रहा है रेलवे विभाग में विशाल आनंद काफी चर्चित अफसर रहे हैं। उनकी पदस्थापना भी बिलासपुर जिले में लंबे समय से रही हैं। दो अलग-अलग पदों पर रहते हुए उन पर कई बार अनियमितताओं के आरोप भी लगे हैं। बिलासपुर ट्रांसफर होने से पहले विशाल आनंद रांची डिवीजन में तीन साल तक इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर डीईएन के पद पर पदस्थ थे।साथ ही रेल कार्पोरेशन में भी पदस्थ रहे हैं। उनकी पोस्टिंग की जानकारी लेकर सीबीआई की टीम अब दस्तावेज खंगाल रही है।
Chief Engineer Bilaspur Zone : सीबीआई की टीम ने 25 अप्रैल को रांची में चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के भाई कुणाल आनंद को झाझरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से 32 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद बिलासपुर में चीफ इंजीनियर और घूस देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी सुशील झाझरिया और उनके कर्मचारी मनोज पाठक को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद सीबीआई के समक्ष कई अहम जानकारी सामने आई है। इसके आधार पर चीफ इंजीनियर के रांची व बिलासपुर स्थित अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की।
Chief Engineer Bilaspur Zone : बताया जा रहा है कि जांच के दौरान रांची स्थित कुणाल आनंद के आवास से 20 लाख रुपए कैश और एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। वहीं बिलासपुर में विशाल आनंद के घर से करीब 18 लाख रुपए मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि रेलवे के अफसर विशाल आनंद ने अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है। जिसमें रांची में ज्वेलरी शॉप, डायमंड और रेडीमेड गारमेंट्स का शो रूम है। इसके साथ ही फ्लैट्स और एक कॉम्प्लेक्स व बिहार के बेगूसराय में एक फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी भी मिली है। हालांकि सीबीआई ने इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Chief Engineer Bilaspur Zone : पहले हुए ठेकों की भी की जा रही जांचठेके के नाम पर चल रहे रिश्वतखोरी के इस खेल का खुलासा होने के बाद अब सीबीआई की टीम इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। रिश्वतखोर चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर दबिश देने के साथ ही झाझरिया कंपनी के द्वारा जोन में किए गए अलग-अलग ठेकों की भी जांच की जा रही है। यही वजह है कि टीम एक दिन पहले मंगलवार को जोन ऑफिस पहुंची थी। ऐसे में सीबीआई की जांच के बाद पुराने ठेकों में भी अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामले सामने आ सकते हैं।

