रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर अफसरों की कार्रवाई के तरीके पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक ट्वीट में कहा है कि राज्य में कार्रवाई के दौरान कारोबारियों , अफसरों को हिरासत में लेकर राड से पीटने , धमकाने की शिकायतें मिलीं तो राज्य की पुलिस कार्रवाई करेगी। श्री बघेल ने कहा है कि ईडी के अफसरों को हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की विडियोग्राफी करानी चाहिए ।

श्री बघेल ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।
ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन जिस प्रकार से ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मनचाहा बयान देने के लिए बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ाने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसी गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

श्री बघेल ने आगे कहा है कि स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना सीआरपीएफ को साथ लेकर छापामारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है। राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है।
राज्याधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए।उन्होंने कहा है कि जिनसे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी।हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं।

Previous articleसूरजपुर वन मंडल में एक और हाथी मृत पाया गया, महकमे में हड़कंप
Next articleश्रद्धा महिला मंडल के दो दिन के आनंद मेले में दिखा पूरा भारत, सांसद ने की तारीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here