अम्बिकापुर। विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं वह विद्यालय में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे चलकर  विभिन्न  क्षेत्रों में दायित्व निभाकर  देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। विद्यालय में छात्र-छात्राएं  अध्ययन अध्यापन के साथ  ही खेलकूद, सामाजिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में  भाग लेने से उनके अंदर आत्मविश्वास तथा रचनात्मक विकास होता है। विद्यालय के बच्चों के द्वारा जो आकर्षक तथा प्रभावशाली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।

               उक्ताशय का विचार सनराइज एंड यूनिक कान्वेंट स्कूल के 31 वें वार्षिक उत्सव  के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने व्यक्त किये। श्री गुहे ने कहा कि छात्र-छात्राएं साल भर इस दिन का इंतजार करते  हैं कड़ी मेहनत करके शिक्षक अभिभावकों के सहयोग से बच्चों के कार्यक्रम तैयार करवाते हैं तथा आज के दिन  सभी साथ बैठकर उसका आनंद लेते है। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया तथा विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डी.इ.ओ. आईपी गुप्ता तथा छ. ग. मा. शि.मंडल के सदस्य संजय राउत उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के   निर्देशक एफ.डी खान ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। तत्पश्चाप नर्सरी व के.जी के बच्चों ने ‘इट्स हॉलिडे’ और ‘बार्बी डॉल’ पेशकर शमा बाँध दिया। विद्यार्थियों द्वारा पेश नागपुरिया , हरियाणवी, बंगाली,पंजाबी, पहाड़ी  तथा छत्तीसगढी मे “हमर पारा  तुंहर पारा”की प्रस्तुति ने दर्शकों कों झूमने पर मजबूर कर दिया।

वर्तमान परिवेश में  सोशल मीडिया के विभिन्न स्वरूपों का समाज में पड़ने वाले दुष्प्रभावों का रेखांकन किया गया तथा प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उपायों की झलक ग्रुप डांस और नाटक के माध्यम से बहुत ही असरकारक ढंग से प्रस्तुत की गई। आकर्षक लाइट और साउंड के माध्यम से छात्राओं ने डरावना हॉरर डांस  भी पेश किया।इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने समसामयिक सामाजिक मुद्दों तथा विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को ग्रुप डांस, एकल डांस तथा नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसमें “गलती से मिस्टेक”, ” तारे गिन गिन”, ” गल्ला गोरियां “, ” शुभ आरम्भ”, सौदा खरा- खरा,52 गज का दामन, टिप टिप बरसा पानी, छुआरा आदि प्रस्तुतियां अत्यंत ही मनमोहक और सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निर्देशक एफ.डी खान ने अतिथियों को साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन यूनिक कान्वेंट के प्रचार्य अज़हरुद्दीन खान ने किया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोहन सर  ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य श्रीमती मीरा साहू,विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कौशल शर्मा. प्राचार्य सी.पी सिंह,वार्ड पार्षद सतीश बारी, नुजहत फातिमा,अशफ़ाक़ अली सहित भारी संख्या मे अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलम पांडे, अभिजीत दासगुप्ता, आरती कश्यप, अभिलाषा बाजपेई,साफिया परवीन, विल्सन सर,निखिल,इम्तियाज, शहजादी परवीन, रजनी साव एवं अन्य स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा।

Previous articleभाजपा समर्थित पुष्पा सिंह एक वोट से जीतकर सबसे बड़ी जनपद पंचायत की अध्यक्ष बनीं
Next articleछत्तीसगढ़ विधानसभा में धान खरीदी का समय बढ़ाने और पीडीएस चावल घोटाले की जांच की मांग उठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here