•सांसद ने ली जिला अधिकारियों की बैठक
सूरजपुर। Chintamani Maharaj MP: सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज आज सूरजपुर जिले के लिए प्रवास पर थे, जहां उन्होंने जिले के विकास पर कलेक्ट्रेट कक्ष में कलेक्टर एस. जयवर्धन व अन्य जिला अधिकारी के साथ चर्चा की। बैठक में सड़क, बिजली, राशन वितरण, शिक्षा, जल जीवन मिशन व राजस्व संबंधित प्रकरणों के निपटारे के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। सांसद ने विशेष रूप से जिले के दूरस्थ चांदनी-बिहारपुर के लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने पर जोर दिया।
Chintamani Maharaj MP: चिंतामणि महाराज दो दिनों पूर्व बिहारपुर क्षेत्र का सघन दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थी, जहां बिजली, पानी,स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित समस्याएं लोगों ने उनके सामने रखी थीं । उन्होंने अधिकारियों को पेयजल पर विशेष फोकस करने की बात कही और जल जीवन के तहत प्रत्येक घर को स्वच्छ जल प्राप्त हो इसके लिए पीएचई के अभियंता को सतत मॉनिटरिंग के साथ युद्ध स्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर राज्य व केंद्र की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, खाद्य, वन व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।