धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई कार जब्त,   किए जायेंगे पुरस्कृत

सूरजपुर। Chit fund fraud: एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना विश्रामपुर पुलिस ने आमजनता के साथ धोखाधड़ी के आरोपी चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टरों पकड़ने  4 दिनों तक लगातार भीलवाड़ा में कैम्प कर वहां  कम्बल बेचकर एवं ठेला चलाकर उनका पता  लगाया सूझबूझ का परिचय देते हुए कंपनी के 4  डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया।

Chit fund fraud: पुलिस के मुताबिक अप्रैल 2023 में एसडीएम सूरजपुर के द्वारा अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भीलवाड़ा राजस्थान के द्वारा सूरजपुर जिले के 29 निवेशकों को 2-3 गुना रकम  देने का प्रलोभन देकर 17 लाख 28 हजार 366 रूपये की ठगी किये जाने संबंधी प्रतिवेदन कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को भेजा गयाथा।   थाना विश्रामपुर में इस प्रतिवेदन पर आरोपी कपिल जैन, महेश कुमार सेन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान एवं अन्य के विरूद्ध  धारा 420, 34 भादवि एवं चिटफंड धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) की धारा 4, 5, 6 एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

Chit fund fraud: एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर भीलवाड़ा राजस्थान के लिए रवाना किया। सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा निवेशकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम भीलवाड़ा राजस्थान की गई। पुलिस टीम भीलवाड़ा राजस्थान में लगातार 4 दिनों तक  कभी कम्बल बेचते हुए तो कभी ठेला चलाते  हुए  धोखेबाजों का पता लगाया और चिटफंड कंपनी के 4  डायरेक्टरों को गिरफ्तार  कर लिया।  पूछताछ में ठगी की रकम से  कार खरीदने पता चला। आरोपी दिनेन्द्र दधीच के कब्जे से महिन्द्रा कंपनी की एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 जप्त कर न्यायालय भीलवाड़ा से चारों आरोपियों का ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना विश्रामपुर लाया गया।

तीन गुनी रकम का दिया झांसा 

Chit fund fraud: पूछताछ पता  चला कि अनंत दधीच का साला सुनील ब्यास के साथ दिनेन्द्र दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन व अन्य लोगों के द्वारा मिलकर वर्ष 2013 में अभिपवा प्रोडुसर कंपनी लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी बनाई थी। इन चारों के अलावा अन्य व्यक्ति भी डायरेक्टर थे और करीब 29 लोगों से  जमा रकम पर तिगुनी रकम का लालच देकर 17,28,366/- रूपये जमा करा लिए थे। जमाकर्ताओं को बांड पेपर देकर  कंपनी बंद कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में एक आरोपी सुनील ब्यास की मृत्यु हो गई है। मामले में पुलिस टीम आगे की विवेचना में लगी हुई है। पुलिस ने महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 कीमत करीब 21 लाख रूपये आरोपियों से जब्त किया है।

पुरस्कृत होगी टीम 

Chit fund fraud: एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने राज्य से बाहर जाकर सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस टीम के प्रभारी व जवानों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।इस टीम में थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, एएसआई शशि शेखर तिवारी, अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, रविशंकर पाण्डेय, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, रौशन सिंह, युवराज यादव, शिवकुमार राजवाड़े व अजय प्रताप राव शामिल थे।

Previous articleAE arrested : जमीन मुआवजे में 8 करोड़ के गबन के मामले में जल संसाधन विभाग का AE गिरफ्तार
Next articleMahakumbh special: महाकुंभ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ,पूर्व विधायक की मांग पर रेल महाप्रबंधक ने किया आश्वस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here