• मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय समारोह में शामिल होंगे
• कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
बिलासपुर। CIMS Multi Super Speciality Hospital: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को धनतेरस पर कोनी में सिम्स के नवनिर्मित मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। लोकार्पण समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी श्री रजनेश सिंह ने आज अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

CIMS Multi Super Speciality Hospital: कलेक्टर श्री शरण ने अधिकारियों के साथ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के भीतर एवं बाहर परिसर में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परिसर में ही एक छोटी आमसभा होगी। कलेक्टर ने मुख्य मंच, पण्डाल,बैठक व्यवस्था, पार्किंग, बिजली के लिए स्थल निर्धारित कर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। आम लोग यहां प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण देख-सुन सकेंगे। कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और उपकरणों का भी अवलोकन किया।

CIMS Multi Super Speciality Hospital: गौरतलब है कि लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से कोनी में 10 मंजिला विशाल अस्पताल का निर्माण किया गया है। इसमें छह सुपर स्पेशियलिटी के 240 बेड होंगे। अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि फिलहाल ओपीडी सेवाएं शुरू होगी। चार विभागों की ओपीडी की तैयारी हो चुकी है। इनमें यूरोलॉजी, नेफा्रेलॉजी, न्यूरो सर्जरी एवं जनरल मेडिसिन विभाग शामिल हैं। सिम्स और जिला अस्पताल मेें प्रारंभिक रूप से चयनित मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सूक्ष्म जांच होगी। सभा स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल भी सजाया जायेगा। मुख्य रूप से इसमें सिम्स एवं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में पिछले 10 माह में आये बदलाव को प्रदर्शित किया जायेगा। निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे।

