रायपुर। Cleanliness is service campaign: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास सड़क पर झाड़ू लगाकर राज्य स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। यह पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर आयोजित किया गया है। श्री साय ने कहा कि सफाई, स्वच्छता को आदत बनाना होगा, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
Cleanliness is service campaign: सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 से स्वच्छ भारत मिशन को प्रारम्भ किया है। गरीब का बेटा गरीबों के दुःख दर्द को जानते, पहचानते हैं, उन्होंने जन धन खाता खुलवाया और सीधे उनके खाते में राशि दे रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद थे।
Cleanliness is service campaign: इस अवसर पर सीएम साय मे स्वच्छता दीदी-मित्रों गौरी सोनवानी, पुष्पा, दुर्गा रोहन क्षत्री, सतीश गोयन का एनडीओ, भीम आर्मी, निशुल्क भोजन सेवा, शुभांगी आप्टे को सम्मानित किया। सीएम ने स्वच्छता शपथ और स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाईं।