जांजगीर। Clerk arrested taking bribe: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक हस्तशिल्प विकास के बाबू को 50 हजार की राशि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह  शिकायतकर्ता ने आरोपी को तयशुदा रिश्वत की रकम सौंपी और एसीबी ने निरीक्षक  को पकड़ लिया।

Clerk arrested taking bribe: एक व्यक्ति ने एसीबी को शिकायत दी कि विभाग का बाबू  हरेकृष्ण चौहान उनसे किसी कार्य को पूरा करने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने उसे रंगे  हाथों पकड़ने की योजना बनाई।  आज जब शिकायतकर्ता ने बाबू को रिश्वत की रकम सौंपी, उसी समय एसीबी की टीम ने छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Clerk arrested taking bribe: एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बाबू के पास से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसकी भी जांच की जा रही है  कि घूसखोरी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं।

Previous articleAsst. teachers demands: सहायक शिक्षकों की मांगों पर विचार के लिए राज्य सरकार ने बनाई समिति
Next articleTV interview case: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का टीवी इंटरव्यू कराने के मामले में पंजाब सरकार ने किया डीएसपी गुरशेर को  बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here