प्रदेश के खुशहाली के लिए की कामना

बिलासपुर। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार आज रतनपुर में स्थित माँ महामाया मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। जहां मुख्यमंत्री ने माँ महामाया के दर्शन कर पुजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने माँ महामाया के दर्शन कर पुजा-अर्चना किया इसके बाद उन्होनें कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

आज शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन सीएम भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत महामाया देवी दर्शन के लिए रतनपुर पहुंचे जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपेड पर पहुंचा कांग्रेस नेताओं के द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सीएम ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीधे देवी दर्शन के लिए मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना की मां के दरबार में मत्था टेका और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना किए।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ मैं दंतेश्वरी, बम्लेश्वरी, मां महामाया ऐसे अनेकों शक्ति पीठ है जहां श्रद्धालु नवरात्रि में पहुंच रहे हैं। और मैं सभी की मनोकामना पूरी हो इसके लिए आज माता जी से आशीर्वाद लिया है मुख्यमंत्री ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

Previous articleछत्तीसगढ़: आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन को किया भंग
Next articleकांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव: शशि थरूर के बाद पवन बंसल ने भी खरीदी नामांकन फार्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here