• अजय गुप्ता
सूरजपुर। CM hugged MLA Bhulan Singh:  कुदरगढ़ महोत्सव के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन क्षेत्रवासियों के लिए उत्साह और गौरव का विषय बन गया। समापन समारोह के पश्चात जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर रहे थे,  प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी को आत्मीयता से गले लगाकर उनके कार्यों की सराहना की।


CM hugged MLA Bhulan Singh:    मुख्यमंत्री श्री साय ने विधायक श्री मरावी को न सिर्फ स्नेह और आशीर्वाद दिया, बल्कि यह भरोसा भी दिलाया कि प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसे न केवल राजनीतिक सौहार्द्र का प्रतीक के रूप में देखा गया, बल्कि इसमें मुख्यमंत्री की सरल और संवेदनशील नेतृत्व शैली की झलक भी थी।  विधायक श्री मरावी की सक्रियता और जनसेवा को देखते हुए मुख्यमंत्री का यह स्नेह भाव उन्हें आने वाले समय में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। इस भावनात्मक क्षण को वहां मौजूद जनसमुदाय ने खुले दिल से सराहा।


CM hugged MLA Bhulan Singh:   विधायक भूलन सिंह मरावी निरंतर क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि उनकी जनसेवा की निष्ठा को राज्य नेतृत्व ने न केवल पहचाना है,बल्कि उसका सम्मान भी किया है।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, दयालदास बघेल, सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Previous articleMahaastami in kudargarh: अष्टमी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, मां कुदरगढ़ी के जयकारों से गूंज उठा कुदरगढ़ धाम
Next articleACB action: रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार , वाहन मालिक को डीजल चोरी में फंसाने की धमकी मांगे थे 50 हजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here