रायपुर। CM said, Cabinet expansion at the right time: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं। मान एयपोर्ट में प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार पर विष्णुदेव साय ने कहा, शुक्रवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों की परिचयात्मक बैठक थी। जिसमें मैं और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और शिवप्रकाश भी उपस्थित थे।
CM said, Cabinet expansion at the right time: कल सीएम साय देर शाम दिल्ली रवाना हुए थे। जानकारी के मुताबिक सीएम ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हुई। सीएम के बयान को देखते कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही कैबिनेट बिस्तार होने वाला है। नए मंत्रियों के नाम जल्द सामने आएंगे।

