रायपुर।  CM Vishnu dev Sai:  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को सुशासन तिहार के तहत औचक निरीक्षण पर सक्ति जिले पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर सबसे पहले बंदौरा गांव में उतरा, जहां उनकी एक झलक पाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद वे सीधे करीगांव पहुंचे, जहां पीपल के पेड़ की छांव में खाट पर बैठकर उन्होंने चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।

CM Vishnu dev Sai:  मुख्यमंत्री के पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारी, हल्दी-चावल का तिलक लगाया और कमल का फूल भेंट कर उनका स्वागत किया। चौपाल में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और कई मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रशासनिक अमला और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

CM Vishnu dev Sai: मुख्यमंत्री साय का काफिला इसके बाद पाली के मदनपुर पहुंचा, जहां वे आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे। मुख्यमंत्री की अचानक उपस्थिति की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मदनपुर पहुंच गई, जबकि अन्य अधिकारी जांजगीर-चांपा की ओर रवाना हुए, जहां मुख्यमंत्री विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे।

मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

• गांव में नया पंचायत भवन बनाया जाएगा।
• हर सप्ताह एक दिन पटवारी कार्यालय गांव में खुलेगा।
• स्थानीय देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
• अवैध भूमि कब्जे की शिकायतों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleCourt on the road: बुजुर्ग की गुहार सुन जज साहब कोर्ट से बाहर आए, सड़क पर सुनाया फैसला
Next articleDefense mock drill: सीमा पर तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिये 7 मई को डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here